Rajasthan News: उपभोक्ताओं को एक जून से मिलेगा फ्री बिजली का तोहफा, प्रमुख ऊर्जा सचिव से जानिए आपके जेहन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब

जयपुर: प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को अगले माह के बिल से 100 यूनिट फ्री बिजली का फायदा मिलने लगेगा. सीएम गहलोत की बजट घोषणा की पालना में बिजली कम्पनियों ने इसके लिए बिलिंग सॉफ्टवेयर में बदलाव के साथ ही सभी तैयारियां पूरी कर ली है. लेकिन उपभोक्ताओं के जेहन में फ्री बिजली को लेकर कई तरह के सवाल है, जिनका जवाब लेने के लिए फर्स्ट इंडिया संवाददाता विकास शर्मा ने राजस्थान डिस्कॉम चेयरमैन भास्कर ए सांवत ने की खास बातचीत....

एक से अधिक बिजली कनेक्शन पर भी मिलेगी "फ्री" बिजली !

- प्रदेश में 100 यूनिट बिजली "फ्री" होने से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर
- प्रमुख ऊर्जा सचिव भास्कर ए सावंत ने फर्स्ट इंडिया से की खास बातचीत
- सावंत ने किया स्पष्ट, किसी उपभोक्ता के है एक से अधिक बिजली कनेक्शन
- तो उन्हें जनआधार कार्ड में दर्ज सदस्य संख्या के हिसाब से मिलेगा फायदा
- यानी किसी परिवार में है 3 सदस्य, तो तीन कनेक्शनों पर मिल सकता फायदा
- इसके साथ ही सावंत ने बकायादार और डिफेक्टिव मीटर को लेकर भी दी जानकारी
- "फ्री" और "सब्सिडाइज्ड" बिजली को लेकर वित्त विभाग के स्तर पर होना है फैसला


--------

90 से 100 यूनिट उपभोग वाले उपभोक्ताओं पर रहेगी पैनी निगाह !

- प्रदेश में 100 यूनिट बिजली "फ्री" होने से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर
- प्रमुख ऊर्जा सचिव भास्कर ए सावंत ने फर्स्ट इंडिया से की खास बातचीत
- सावंत ने कहा कि 100 यूनिट फ्री बिजली के लिए सभी तैयारियां पूरी
- बिलिंग सॉफ्टवेयर में बदलाव के साथ ही सभी अधिकारियों को दिए गए निर्देश
- "फ्री" बिजली का दुरूपयोग रोकने के लिए दिए गए है अधिकारियों को निर्देश
- जिन उपभोक्ताओं का उपभोग बिल में आ रहा है 90 से 100 यूनिट तक
- ऐसे उपभोक्ताओं की सैंपल रिडिंग चैक करने के दिए गए है निर्देश
- ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि कहीं कम रीडिंग दर्शाकर तो नहीं दी जा रही फ्री बिजली
- साथ ही फील्ड अभियंता खुद की परफोर्मेंस सुधारने के लिए तो नहीं कर रहे गड़बड़ी
- 50 से 60 यूनिट के उपभोग को 90 से 100 तक दर्शाकर तो नहीं हो रही रीडिंग