जयपुर: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर ईडी की कार्रवाई हुई है. इसके लिए दिल्ली से ईडी की टीम राजस्थान पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में दस से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की यह कार्रवाई चल रही है. बहरोड़, विराटनगर सहित कई जगहों पर ईडी कार्रवाई जारी है. हालांकि इस बारे में अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.
आपको बता दें कि करीब एक साल पहले भी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव और उनके रिश्तेदारों से जुड़े करीब 53 स्थानों पर आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी की थी. राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव की कोटपूतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है. कथित तौर पर उसमें पैसे को लेकर धांधली का आरोप लगा था. जिसके बाद आयकर विभाग ने मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी. लेकिन करीब एक साल बाद आज मंत्री राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर ईडी की कार्रवाई हुई है.