जयपुर: विधानसभा चुनाव से पहले अपना होमवर्क मजबूत करते हुए निर्वाचन विभाग ने आज से OTS में जिला निर्वाचन अधिकारियों यानि कलेक्टर्स की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है. उन्हें दो दिनों में पहले दिन कानून व्यवस्था, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट स्वीप कार्यक्रम और वल्नरेबिलिटी मैपिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है.
वहीं दूसरे दिन ईवीएम-वीवीपैट, आईटी एप्लीकेशन, ई-रोल मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति-MCMC, पेड न्यूज, खर्चे का आकलन और रिकॉर्ड और निर्वाचन खर्चे के लेखे को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी. हमारे वरिष्ठ संवादाता डॉ ऋतुराज शर्मा ने निर्वाचन प्रक्रिया और चुनाव तैयारियों से जुड़े पहलुओं को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता से विशेष बातचीत की...