Rajasthan News: शादीशुदा बेटी को भगाने पर तालिबानी तरीके से काटी गई शख्स की नाक, पुलिस गिरफ्त में लड़की के भाई और पिता; वायरल हुआ दिल दहलाने वाला VIDEO

अजमेर: अजमेर रेंज आईजी ने गेगल थाना क्षेत्र से शादीशुदा बेटी और बहन को भगाकर ले जाने वाले आशिक का अपहरण कर अपनी नाक बचाने के लिए उसकी दर्दनाक रूप से नाक काटने के मामले में 24 घंटे में खुलासा किया है. अजमेर और नागौर थाना पुलिस ने इस मामले में संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाक काटने वाले लड़की के पिता और चार भाइयों को पकड़ लिया है जिनसे गहनता से पड़ताल के बाद इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. 

रेंज आई जी रुपिंदर सिंह ने बताया कि यह वारदात 18 व 19 मार्च के मध्य रात्रि की है जब परबतसर के रहने वाले हमीद और उसकी प्रेमिका जिसे वह पत्नी मानता है रजिया का अपहरण किया गया. यह अपहरण अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र स्थित अंसल अपार्टमेंट से किया गया और उन्हें नागौर के मौलासर ले जाकर अज्ञात स्थान पर रखा गया जहां शादीशुदा लड़की के आशिक हामिद को अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसकी दर्दनाक रूप से नाक काटी गई जिससे कि वह अपनी नाक को बचा सके. 

उन्होंने बताया कि 2 महीने पहले परबतसर का रहने वाला हमीद मारोठ की रहने वाली रजिया को प्रेम प्रसंग के चलते भगा कर ले आया था और इसकी एमपीआर भी जनवरी में दर्ज करवाई गई थी. इसके बाद से ही लड़की के परिजन दोनों की तलाश में जुटे थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि यह दोनों यह गेगल थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में रह रहे हैं जिसके बाद लड़की के पिता बीरबल भाई इकबाल, हुसैन आमीन और मेहरुद्दीन के साथ ही अन्य लोगों ने दोनों का अपहरण करते हुए मौलासर और मारोठ क्षेत्र में ले गए और वहां धारदार हथियार से लड़की के आशिक हामिद की धारदार हथियार से बर्बरता पूर्वक नाक काटी गई और इसका वीडियो भी बनाया गया जिससे कि उसे वायरल करते हुए अपनी नाक बचाई जा सके. 

पिता बीरबल के साथ ही चारों भाइयों को हिरासत में ले लिया:
इस घटना के बाद घायल युवक को वही पटक दिया गया, और वह जैसे तैसे गेगल थाने पहुंचा जहां उसने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद अजमेर और नागौर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता बीरबल के साथ ही चारों भाइयों को हिरासत में ले लिया है और उनसे गहनता से पड़ताल की जा रही है. इस मामले में इस्तेमाल हथियार के साथ ही अन्य आरोपियों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है जिससे कि इस मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर सकें.