Rajasthan News: नए बिजली कनेक्शन में नहीं चलेगा मटेरियल का बहाना ! अगस्त माह तक जारी होंगे सभी पैडिंग कनेक्शन

जयपुर: बिजली दफ्तरों ने उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन देने में मैटेरियल का बहाना अब नहीं चलेगा. मैटेरियल की दिक्कतों को लेकर आ रही खबरों के बीच डिस्कॉम एमडी आर एन कुमावत ने शुक्रवार को एमएम विंग समेत सभी फील्ड अभियंताओं की मैराथन बैठक ली. 

 

बैठक में डिस्कॉम एमडी आर एन कुमावत ने मैटेरियल की कमी को लेकर बनाए जा रहे माहौल पर नाराजगी जताई और एमएम विंग के अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर दावा किया कि एक-दो आइटमों की एक-दो दिन दिक्कत रही थी, लेकिन अब सभी जगहों पर जरूरी सामान उपलब्ध है. एमडी ने फील्ड अभियंताओं को साफ हिदायत दी कि बगैर स्टॉक की जांच करने मैटेरियल के अभाव में कनेक्शन देने में असमर्थता जताई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. 

अगस्त माह तक जारी होंगे सभी पैडिंग कनेक्शन:-
- बात डिस्कॉम की मैटेरियल मैनेजमेंट की बैठक से जुड़ी
- बैठक में कुमावत ने सभी अधीक्षण अभियन्ताओं को दिए निर्देश
- सर्किल स्टोर में मैटेरियल की उपलब्धता को देखते हुए डिमाण्ड के निर्देश
- साथ ही एमएम विंग को भी कहा कि वे डिमाण्ड को करें तत्काल पूरा
- साथ ही जले ट्रांसफार्मर को निर्धारित समयावधि में बदलने के भी निर्देश