जयपुर: राजस्थान पुलिस का ऑपरेशन 'मदिराधर' धुआंधार चला. अवैध शराब कारोबारियों की कमर तोड़ी. 28 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक 30 घंटे का अभियान चला. 30 घंटे के अभियान में राजस्थान पुलिस ने रिकॉर्ड बनाया.
राजस्थान पुलिस का ऑपरेशन 'मदिराधर' चला धुआंधार
— First India News (@1stIndiaNews) October 30, 2023
अवैध शराब कारोबारियों की तोड़ी कमर, 28 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक 30 घंटे का चला अभियान, 30 घंटे के अभियान में राजस्थान पुलिस ने बनाया...#RajasthanWithFirstIndia #Rajasthan #RajasthanPolice @PoliceRajasthan pic.twitter.com/MhAH6mzp0V
रिकॉर्ड बनाते हुए 2 लाख लीटर से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की. जब्त शराब की कीमत 6 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है. प्रति जिला औसत 18 लाख से ज्यादा कीमत की शराब जब्त की गई.
दौसा 1 करोड़ से ज्यादा की जब्ती के साथ अव्वल रहा. सिरोही की कार्रवाई भी 1 करोड़ से ज्यादा रही. श्रीगंगानगर, जैसलमेर और नागौर की कार्रवाई भी शानदार रही. DGP उमेश मिश्रा ने सफल अभियान के लिए पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी.