Rajasthan Politics: राजस्थान BJP के नए अध्यक्ष बनने के बाद फर्स्ट इंडिया न्यूज से बोले सीपी जोशी- मैं किसी गुट का नहीं, आम कार्यकर्ता हूं

Rajasthan Politics: राजस्थान BJP के नए अध्यक्ष बनने के बाद फर्स्ट इंडिया न्यूज से बोले सीपी जोशी- मैं किसी गुट का नहीं, आम कार्यकर्ता हूं

नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए सतीश पूनिया की जगह चितौड़गढ से लोकसभा सांसद सीपी जोशी को नया अध्यक्ष बनाया है. अध्यक्ष बनने के बाद फर्स्ट इंडिया न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आम कार्यकर्ता हूं. मैं सिर्फ कार्यकर्ता बनकर काम करता रहूंगा. मैं किसी गुट का नहीं हूं. मैं भारतीय जनता पार्टी का हूं. मेरा नेता देश ही नहीं दुनिया के लिए गौरव है. पीएम मोदी हमारे प्रेरणा स्रोत है. हम उनसे सीखकर काम करने की प्रेरणा लेते हैं. 

वहीं पार्टी में गुटबीजी के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक बहुत बड़ा विशाल परिवार है. ऐसे में पार्टी में बहुत वरिष्ठ और अनुभवी लोग है. उन सभी का मार्गदर्शन हम लेंगे और सभी मिलकर विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करेंगे. इस दौरान उन्होंने भाजपा की जन आक्रोश यात्रा की भी जमकर तारीफ की. 

पूनिया का तीन साल का कार्यकाल 14 सितंबर 2022 को पूरा हो गया था: 
आपको बता दें सतीश पूनिया का तीन साल का कार्यकाल 14 सितंबर 2022 को पूरा हो गया था, लेकिन वह लगातार पद पर कार्य कर रहे थे. माना जा रहा है कि लंबी जद्दोजहद और मंथन के बाद आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने यह बदलाव किया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीपी जोशी के नियुक्ति आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए हैं.