बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का जयपुर दौरा, कहा- प्रगति के पथ पर बढ़ रहा राजस्थान

जयपुरः बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनावों की समीक्षा की. अग्रवाल ने बीजेपी पदाधिकारियों को नव वर्ष की शुभ कामना देने के साथ ही भजन लाल सरकार के कामों को जन जन के बीच ले जाने का आह्वान किया. अग्रवाल के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और संगठन चुनाव के प्रदेश अधिकारी नारायण पंचारिया ने बैठक को संबोधित किया. अग्रवाल ने बूथ कमेटियों के चुनाव को लेकर प्रदेश बीजेपी की सराहना की. अग्रवाल ने जयपुर दौरे में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की. मुलाकातों के बाद मंत्रिपरिषद फेरबदल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की खबरों को बल मिला. 

बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल राजस्थान के दौरे पर है. उन्होंने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में संगठन की बैठक ली. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने फीडबैक दिया. संगठन चुनाव अधिकारी नारायण पंचारिया ने अग्रवाल को राजस्थान में अब तक हुई चुनाव प्रक्रिया को समझाया. हालांकि अग्रवाल के जयपुर दौरे से मंत्रिपरिषद फेरबदल विस्तार की अटकलों और राजनीतिक नियुक्तियों की चर्चाओं को भी बल मिला है. मल मास के बाद की संभावना बताई जा रही. अग्रवाल ने अपने जयपुर दौरे में मीडिया से कहा कि ऐसी सफलतम सरकार देखी है जिसने अपराध पर कंट्रोल किया पेयजल और सिंचाई योजनाओ पर किया फोकस भजनलाल सरकार ने प्रदेश के विकास मार्ग को किया प्रशस्त सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है. 

विधानसभा चुनाव में 160 सीट जीतने का लक्ष्यः
विधान सभा उप चुनावों के समय अग्रवाल ने दावा किया था कि सात में से कम से कम पांच सीट को जीतेंगे. ऐसा हुआ भी. अब बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहनदास अग्रवाल ने फिर दावा किया है कि हमारा लक्ष्य अगले विधानसभा चुनाव में 160 सीट जीतने का है. सीएम भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार बेहतरीन काम कर रहे. पूर्व सीएम गहलोत के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि खिसियानी बिल्ली-----आगे नही बोलूंगा,किसकी सरकार निकम्मी है ये पांच साल बाद पता चलेगा.