जयपुर : राजस्थान के 11 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आज जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर,जालोर, पाली, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़,बांसवाड़ा समेत 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
अगले दो सप्ताह तक मानसून एक्टिव रहने का अनुमान है. वर्तमान में मानसून ट्रफ श्रीगंगानगर, एमपी के शिवपुरी, दमोह होते हुए वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम तक गुजर रही है. एक अन्य ट्रफ एमपी के सेंट्रल से दक्षिणी पंजाब की तरफ गुजर रही है.
10 सितंबर तक प्रदेश में मानसून के एक्टिव फेज में रहने के संकेत हैं. कई स्थानों पर हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बरसात का अनुमान है. इस अवधि में औसत से ज्यादा बरसात होने की भी संभावना जताई है.
कल नागौर, अजमेर, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़,झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.