जयपुरः राजस्थान में बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. जल संसाधन विभाग ने पिछले 24 घंटे में हुई बारिश का आंकड़ा जारी किया है. जिसके मुताबिक डीग के नगर में हुई 35 MM बारिश दर्ज, टोंक के अलीगढ़ में 32 MM बारिश दर्ज हुई. अलवर, कोटा और जयपुर संभाग में बारिश दर्ज हुई. जल संसाधन विभाग के 13 बांधों में बारिश हुई. प्रदेश में 74 स्थानों पर बारिश दर्ज हुई.
बीते 8 दिन में महज 17.53 मिमी पानी ही बरसा है. 31 जुलाई तक 84.71% ज्यादा बारिश थी, अब 56% कम है, जुलाई के मुकाबले बारिश का ग्राफ 28 फीसदी तक लुढ़का है. जून में 111.95 फीसदी तो जुलाई में 84.71 फीसदी राहत बरसी.
एक हफ्ते का और इंतजारः
मौसम विभाग का मानना एक हफ्ते और इंतजार करना होगा. 15 अगस्त से नया सिस्टम डवलप होने से मानसून फिर सक्रिय होगा. प्रदेश के पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश के आसार बन सकते है. अगस्त के आखिरी दो हफ्ते सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है.