जयपुर : राजस्थान में बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे का (सवेरे 8.30 बजे तक) का आंकड़ा जारी किया गया है. जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया है.
प्रदेश में चार स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज हुई है. दौसा के सिकराय में 132 और अलवर के राजगढ़ में 131 MM बारिश दर्ज हुई है. सीकर के खंडेला में 120 और करौली के टोडाभीम में 116 MM बारिश दर्ज हुई है. प्रदेश में 10 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई है. दौसा, अलवर, सीकर, डीग, करौली में बारिश का जोर रहा है.