जयपुर: राजस्थान के सबसे वाइब्रेंट टाइगर रिजर्व के तौर पर तेजी से उभर रहे रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से आज खुशखबरी सामने आई. गत वर्ष 7 अगस्त को बाघिन आरवीटी 3 को रणथंभौर से रामगढ़ विषधारी शिफ्ट किया गया था. यह बाघिन 12 दिसंबर को सुबह एक शावक के साथ कैमरा ट्रैप में दिखी. आज जब डीसीएफ संजीव शर्मा कैमरा ट्रैप चेक कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि बाघिन के साथ एक शावक उछल कूद करता दिखाई दे रहा है.
डीसीएफ संजीव शर्मा आसपास के क्षेत्र के दूसरे कैमरा ट्रैप भी चेक करवा रहे हैं ताकि एक से अधिक शावक होने का पता लगाया जा सके. वन मंत्री संजय शर्मा और मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक पवन उपाध्याय ने आरवीटी 3 द्वारा शावक डिलीवर करने की खबर पर खुशी जताई है और मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं. ध्यान रहे बाघिन आरवीटी 3 के 8 अक्टूबर से एक ही स्थान पर स्थिर होने के चलते किस बात की संभावना जताई जा रही थी कि बाघिन ने शावक डिलीवर किए हैं.
फर्स्ट इंडिया न्यूज़ ने भी अक्टूबर में खबर भी प्रसारित की थी जिसमें बाघिन द्वारा शावक डिलीवर करने की संभावना जताई गई थी. डीसीएफ संजीव शर्मा ने बताया कि और कैमरा ट्रैप चेक कर रहे हैं ताकि यदि एक से अधिक शावक है तो उनका पता लगाया जा सकेगा. रामगढ़ विषधारी में वर्तमान में दो बाघ, 2 बाघिन, 2 सब एडल्ट मादा शावक और 1 शावक सहित बाघों के कुनबा 7 तक पहुंच गया है. जल्द ही यहां मध्य प्रदेश से भी एक बाघिन को ट्रांसलोकेट किया जाएगा.