जयपुरः रिकार्ड बनाने के बाद मानसून जल्द विदा होगा. 11 सितंबर के बाद मानसून की बरसात में कमी आएगी. पश्चिमी हवाओं के असर से मानसून कमजोर होगा. और फिर 20 सितंबर के बाद से राजस्थान से मानसून विदा हो सकता है. लेकिन इस बार के मानसून ने मरुधरा को तरबतर किया है.
राजस्थान में सदी की सर्वाधिक बरसात हुई है. इस साल मानसून ने 107 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. प्रदेश में 108 साल पहले वर्ष 1917 में 844.2 एमएम बारिश दर्ज हुई. इसके बाद इस साल अब तक राजस्थान में बरसात 693.1 एमएम मानसून हुई. इस दौरान कमोबेश सभी जिलों में अनुमान और औसत से ज्यादा बरसात हुई. मानसून की इस मेहर से मरूधरा का जल स्तर बढ़ने की उम्मीद जगी है.