Rajasthan Roadways: नई बसों की खरीद का टेंडर निरस्त, 590 बसों की करनी थी खरीद; जानिए खटाई में क्यों पड़ी प्रक्रिया

जयपुर: राजस्थान में बस से यात्रा करने वालों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.  दरअसल, राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की नई बसों की खरीद का टेंडर निरस्त हो गया है. रोडवेज के चेयरमैन आनंद कुमार ने अनुमानित कीमत से अधिक कीमत आने पर इसे निरस्त करने का फैसला किया है. 

आपको बता दें कि नई बसों की अनुमानित कीमत 114 करोड़ रुपए थी. लेकिन टेंडर में यह कीमत 140 करोड़ रुपए आई. ऐसे में रोडवेज चेयरमैन आनंद कुमार ने टेंडर निरस्त करने के आदेश दिए हैं. रोडवेज को 590 बसों की खरीद करनी थी. टेंडर निरस्त होने से फिलहाल नई बसों की खरीद प्रक्रिया खटाई में पड़ती नजर आ रही है. 

नई बसों का दूर दूर तक कोई ठिकाना नहीं:
कुल मिलाकर राजस्थान रोडवेज के बेड़े से बसें लगातार कम हो रही हैं. नई बसों का दूर दूर तक कोई ठिकाना नहीं है. यात्रीभार कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहा है. अब ऐसे में जाहिर है कुछ मार्गों की बसें बंद हो जाएगी. बची हुई बसों में यात्रीभार बढ़ेगा तो धक्का मुक्की और जगह के लिए मारमारी होगी. एक तरफ रोडवेज को अपने स्टाफ को देने के लिए सैलेरी का भी टोटा पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ उसके संसाधन भी लगातार घट रहे हैं.