राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन समारोह, CM भजनलाल शर्मा बोले- राजस्थान के युवाओं में बहुत टैलेंट है

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन समारोह, CM भजनलाल शर्मा बोले-  राजस्थान के युवाओं में बहुत टैलेंट है

जयपुर : राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन समारोह आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि विवेकानंद जी का संदेश प्रत्येक युवा तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.

युवाओं के उत्थान के लिए हमारी सरकार काम कर रही है. हमने जिलों में ऐसे कार्य किए है जिससे रोजगार उत्पन्न हो रहे है. हमारे राजस्थान के युवाओं में बहुत टैलेंट है. नौकरी देने के लिए भी युवाओं को तैयार रहना है. राजस्थान के युवाओं के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है.