राजस्थान में आज भी जारी रहेगा तापमान में बढ़ोतरी का दौर, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना

राजस्थान में आज भी जारी रहेगा तापमान में बढ़ोतरी का दौर, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना

जयपुर: राजस्थान में आज भी तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहेगा. वहीं कल से राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में मौसम बदलेगा. हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना है.

जयपुर, सीकर, झुंझुनूं समेत 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. सिस्टम के प्रभाव से कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. कल जयपुर, कोटा, उदयपुर समेत कई शहरों में तापमान बढ़ा है. यहां 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दिन का अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. 

डूंगरपुर जिले में सबसे अधिक तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. राजधानी जयपुर में कल 26.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. दौसा में अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 29.3, बाड़मेर में 29.4, उदयपुर में 29.1, चित्तौड़गढ़ में 29.8 और भीलवाड़ा में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 

 

हनुमानगढ़-गंगानगर में भी कोहरा छटने और धूप निकलने से लोगों को राहत मिली. गंगानगर में कल अधिकतम तापमान बढ़कर 21.6 और हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इन दोनों शहरों में कल अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई.