जयपुर: राजस्थान की आबोहवा में फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन का पारा 38 डिग्री पार पहुंच गया है. हनुमानगढ़-माउंट आबू को छोड़ सभी शहरों में तापमान 30 डिग्री से ऊपर है.
उत्तरी हवा के थमने के साथ ही राजस्थान में अब दिन गर्म होने लग गए हैं. पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विशेषज्ञों ने अगले 3-4 दिन राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.
तापमान में 2 डिग्री तक और बढ़ोतरी की संभावना जताई है. प्रदेश में बाड़मेर, जालोर, डूंगरपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है.
सबसे ज्यादा तापमान कल बाड़मेर में 38.6 डिग्री दर्ज हुआ है. 12 मार्च तक प्रदेश में मौसम शुष्क और तेज धूप खिलने की संभावना है.