राज्यों की रैंकिंग तय... राजस्थान अव्वल, 1,091 सोशल मीडिया एंगेजमेंट के साथ टॉपर, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः गुड गवर्नेंस की प्रेक्टिस के आधार पर राज्यों की रैंकिंग तय की गई है. इसे लेकर भी राजस्थान का प्रदर्शन कई राज्यों से बेहतर है और अब सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार और केन्द्रीय CPGRAMS पोर्टल की कम पेंडेंसी के जरिये प्रदेश इस लिहाज से नए आयाम स्थापित कर रहा है. 

ऑल इंडिया रैंकिंग में गुड गवर्नेंस प्रेक्टिस,सोशल मीडिया पर प्रचार और केन्द्रीय CPGRAMS पोर्टल पर पेंडेंसी के आधार पर भी रैंकिंग तय की जा रही है. 

गुड गवर्नेंस प्रेक्टिस
उदयपुर,टोंक,श्रीगंगानगर,राजसमंद,पाली,नागौर,करौली,जोधपुर,झालाावाड़,डीडवाना-कुचामन,दौसा,चूरू,भीलवाड़ा,बाड़मेर,जयपुर और अलवर में 3-3 गुड गवर्नेंस प्रेक्टिस हुई हैं.

बारां,बूंदी,चित्तौड़गढ़,हनुमानगढ़,कोटा,सीकर 1-1 गुड गवर्नेंस प्रेक्टिस के साथ इसमें पीछे हैं.

सोशल मीडिया
1091 सोशल मीडिया एंगेजमेंट के साथ देश भर में राजस्थान आगे है. 

राजस्थान के बाद 428 एंगेजमेंट के साथ जम्मू-कश्मीर,170 एंगेजमेंट के साथ बिहार,111 एंगेजमेंट के साथ पुड्डुचेरी,105 एंगेजमेंट के साथ एमपी और 97-97 एंगेजमेंट के साथ यूपी और गुजरात ऊपरी पायदान वाले राज्यों में शामिल है.

नगालैण्ड,दादरा,नगर हवेली,दमन,दीव 4-4 एंगेजमेंट के साथ पीछे हैं. देश भर में 2815 सोशल मीडिया एंगेजमेंट्स हैं. 

पीआईबी की ओर से स्टेटमेंट में भी 187 के आंकड़े के साथ सबसे आगे है. छत्तीसगढ़ का आंकड़ा 144 है तो उत्तराखंड,पुड्डुचेरी,मिजोरम,गुजरात और अरुणाचल प्रदेश 1-1 पीआईबी स्टेटमेंट के साथ इसमें पिछड़े जिले हैं. 

केन्द्र का CPGRAMS पोर्टल
इस पोर्टल पर 2376 पेंडेंसी के आंकड़े के साथ राजस्थान का प्रदर्शन संतोषजनक हैं. 

इसमें महाराष्ट्र की 29535 शिकायतें पेंडिंग है जो कि देश भर में सबसे ज्यादा है. उसके बाद 19956 के पेंडेंसी के आंकड़े के साथ यूपी और 11884 पेंडेंसी के साथ बिहार का स्थान आता है.  

त्रिपुरा-69,तेलंगाना 60,अंडमान-निकोबार 43,लद्दाख 34,सिक्किम 28 और लक्षद्वीप केन्द्र शासित प्रदेश 25 शिकायतें पेंडिंग होने के साथ अच्छे राज्यो या केन्द्र शासित प्रदेश में शुमार है. हालांकि ये छोटे राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश हैं. 

अन्य राज्यों से राजस्थान का प्रदर्शन सुशासन के मापदंडों के लिहाज से काफी बेहतर है और इसे अब आगे बढ़ाने की कोशिश सीएस वी श्रीनिवास कर रहे हैं.