जयपुर: रूफटॉप सोलर में राजस्थान टॉप पायदान पर है! पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रति लोगों का रूझान बढ़ रहा है. राजस्थान में अब तक 1 लाख 257 रूफटॉप सोलर प्लांट लग चुके है. योजना के तहत गुजरात में 6,73,554, महाराष्ट्र में 3,33,966, उत्तर प्रदेश में 2,73,871 और केरल में 1,59,193 प्लांट लग चुके है.
राजस्थान का इस लिहाज से पांचवां नम्बर है. योजना में अधिकतम 3 किलोवाट के रूफ टॉप सौर संयंत्र पर सब्सिडी मिलती है. तीन किलोवाट पर अधिकतम 78 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान करने का प्रावधान है.
अब तक 86,307 उपभोक्ताओं को रूफ टॉप सोलर लगाने पर बतौर सब्सिडी 672 करोड़ मिले. पूरे राजस्थान की बात की जाए तो जयपुर डिस्कॉम में 29,585, जोधपुर डिस्कॉम में 28,490, अजमेर डिस्कॉम में 28,232 उपभोक्ताओं को सब्सिडी जारी हो चुकी है. शेष की सब्सिडी प्रक्रियाधीन है.