गुलदाउदी की महक से गुलजार होगा यूनिवर्सिटी का कैंपस, राजस्थान विश्वविद्यालय में गुलदाउदी प्रदर्शनी आज से

जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय में गुलदाउदी प्रदर्शनी आज से शुरू हो रही है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद्र बैरवा करेंगे, जबकि सांसद मंजू शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में विधायक, सिंडीकेट सदस्य और कुलपति अल्पना कटेजा भी उपस्थित रहेंगी.

प्रदर्शनी 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक चलेगी. इसका समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रहेगा. पहले दो दिन गुलदाउदी की प्रदर्शनी का आनंद लिया जा सकेगा, जबकि आखिरी दिन पौधों की बिक्री होगी. इस बार गुलदाउदी के पौधों की कीमत 150 रुपए तय की गई है, जो कि पिछले साल की तुलना में 50 रुपए अधिक है.