राजस्थान के शहरी निकाय करेंगे कल फायर मॉक ड्रिल, स्वायत्त शासन विभाग ने सभी निकायों को दिए आदेश

राजस्थान के शहरी निकाय करेंगे कल फायर मॉक ड्रिल, स्वायत्त शासन विभाग ने सभी निकायों को दिए आदेश

जयपुर : राजस्थान के शहरी निकाय कल फायर मॉक ड्रिल करेंगे. प्रदेश में हुई आग लगने की घटनाओं पर LSG एक्शन में हैं. स्वायत्त शासन विभाग ने सभी निकायों को आदेश दिए हैं.

16 अक्टूबर को फायर मॉक ड्रिल करने के आदेश दिए हैं. आदेश में निकायों को दिए  निर्देश गए हैं.अग्निशमन वाहनों का सही तरीके से रखरखाव करने और अग्निशमन सेवा में कार्यरत कार्मिकों को प्रशिक्षित करने और तीन माह में एक बार कार्मिकों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए हैं.

मॉक ड्रिल कार्यवाही की रिपोर्ट भी विभाग को भेजनी होगी. विभाग की ओर से ही तय प्रारूप में रिपोर्ट भेजनी होगी.  विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस कवायद के पीछे अग्निशमन क्षमता की पड़ताल उद्देश्य है. निकायों की अग्निशमन क्षमता की पड़ताल करना उद्देश्य है.