जयपुर: उत्तर भारत समेत राजस्थान में भी सर्दी का सितम बढ़ गया है. प्रदेश में कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, ठंड के और बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है और आने वाले करीब एक हफ्ते तक हालात ऐसे ही बने रहने की आशंका व्यक्त की है.
प्रदेश में सर्दी के तीखे तेवर के चलते कई जिलों का तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया है. कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सीकर व चूरू जिले का तापमान माइनस 0.9 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं फेतहपुर का तापमान भी 0.9 डिग्री दर्ज किया गया है. राजधानी जयपुर का तापमान 5.3 डिग्री पर है. करीब दस जिलों का तापमान 5 डिग्री के नीचे है.
मौसम विभाग ने सर्दी से बचाव करने के निर्देश दिए:
वहीं मौसम विभाग ने 7 जनवरी तक प्रदेश के उत्तरी पूर्वी भागों में कड़ाके की सर्दी की चेतावनी जारी की है. इसी के चलते मौसम विभाग ने सर्दी से बचाव करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश के करीब 20 जिलों में आगामी 7 जनवरी तक घना कोहरा व शीतलहर की आशंका जताई जा रही है और उसके बाद धीरे-धीरे इसकी तीव्रता में कमी आ सकती है.