Rajasthan Weather: प्रदेश में मानसून मेहरबान, आज भरतपुर-जयपुर-बीकानेर संभाग में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather: प्रदेश में मानसून मेहरबान, आज भरतपुर-जयपुर-बीकानेर संभाग में बारिश का अलर्ट

जयपुर: इस बार प्रदेश में मानसून मेहरबान नजर आ रहा है. कल अलवर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, सिरोही में जमकर मेघ बरसे. बीकानेर-अलवर में 3 इंच, कोटपूतली में 3.7 इंच बारिश दर्ज की गई है. आज भी मौसम विभाग ने भरतपुर, जयपुर, बीकानेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

  

वहीं मौसम विभाग के अनुसार कल से मानसून कुछ सुस्त हो जाएगा. आंध्र-ओडिशा तट पर बंगाल की खाड़ी में वेलमार्क लो प्रेशर एरिया बन गया है. ऐसे में कल से बारिश में कमी के आसार जताए जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक औसत से 47% ज्यादा, 350.85 एमएम बारिश हो चुकी है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तारखंड, तमिलनाडू, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश में भारी बारिश हुई. हालांकि देश के 32% जिलों में अभी भी सूखे की स्थिति बनी हुई है. 27 जुलाई तक मणिपुर, झारखंड और बिहार में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है.