जयपुर: मौसम विभाग ने एक नए विक्षोभ से अगले कुछ दिनों में राज्य के अनेक हिस्सों में आंधी, बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 29-30 मार्च को सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार इससे 29 मार्च को बीकानेर व जैसलमेर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम केंद्र के अनुसार वहीं 30 मार्च को इस विक्षोभ के प्रभाव सर्वाधिक रहने तथा राज्य के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है. इसके अनुसार इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में एक बार पुनः मध्यम से तीव्र आंधी-बारिश, 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से अचानक तेज हवाएं चलने तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने का अनुमान है.
31 मार्च को विक्षोभ का प्रभाव राज्य के उत्तरी भागों रहेगा:
मौसम केंद्र के अनुसार इसी तरह 31 मार्च को विक्षोभ का प्रभाव राज्य के उत्तरी भागों बीकानेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन, बारिश के रूप में रहेगा, शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.