जयपुर: राजस्थान में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा. उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट आएगी. ऐसे में आगामी 48 घंटो में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट होगी. साथ ही उत्तर पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में 20- 30 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलेगी. वहीं आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा
राजस्थान में मौसम परिवर्तन का सिलसिला लगातार जारी है. कल अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पार हो गया. वहीं सीमावर्ती जिलों में पश्चिमी विक्षोम सक्रिय होने से तापमान गिरा. बीकानेर और जोधपुर संभाग में 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरा.
तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावटः
आज एक्टिव सिस्टम से सीमावर्ती जिलों में तेज आंधी-बारिश का अनुमान है. जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. जोधपुर और बीकानेर में 20 से 30 किमी प्रति घंटे तेज हवाएं चलेंगी. तेज हवा के साथ ही बादलों की आवाजाही, बारिश की संभावना कम रहेगी.