राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 67.59 प्रतिशत पानी, अब तक 166 बांध हो चुके लबालब

राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 67.59 प्रतिशत पानी, अब तक 166 बांध हो चुके लबालब

जयपुरः प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 67.59 प्रतिशत पानी पहुंच गया है. पिछली 20 जुलाई से बांधों में 32 प्रतिशत पानी अधिक है. इस मानसून अब तक बांधों में 23.20 प्रतिशत पानी आया है. पिछले 24 घंटे के दौरान 202.19 MQM पानी की आवक हुई. इस मानसून अब तक 166 बांध लबालब हो चुके है. पिछले 24 घंटे के दौरान 16 बांध लबालब हुए. जबकि पिछले 48 घंटे के दौरान 51 बांध लबालब हुए है. 

जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 72.19 प्रतिशत पानी है. भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 51.50 प्रतिशत पानी है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 39.60 प्रतिशत पानी है.  

वहीं कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.52 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 65.49 प्रतिशत पानी और उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 42.69 प्रतिशत पानी है.