जोधपुर : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर दौरे पर हैं. जहां उन्होंने आदर्श डिफेंस एवं स्पोर्ट्स एकेडमी के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कई महीनों बाद राजस्थान की धरती पर आया हूं. इस वीर भूमि को नमन करता हूं. राजस्थान की धरा ने असंख्य शूरवीर और पराक्रमी सपूत दिए हैं.
राजस्थान मान सम्मान के लिए सर्वस्व बलिदान कर देने वाली धरती है. बचपन से ही हमने यहां के वीरों की कहानियां सुनीं है. यहां के वीरों ने युद्ध भूमि में अपना बलिदान दिया है. राजस्थान राणा की शक्ति, मीरा की भक्ति और पन्नाधाय की युक्ति, भामाशाह की संपत्ति वाली धरती है. राजस्थान की वीर भूमि ने कभी पराधीनता स्वीकार नहीं की. आज भी यहां के युवा तिरंगे के लिए सीमा पर अपना बलिदान दे रहे हैं.
विद्या भारती के साथ मेरा हमेशा लगाव रहा:
विद्या भारती के साथ मेरा हमेशा लगाव रहा है. संस्था ने बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने की दिशा में काम किया. बच्चों के मानसिक, शारीरिक विकास का काम किया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच की दिशा में काम करने का काम विद्या भारती ने किया है. विद्या भारती इस दिशा में बेहतर काम कर रहा है.
आज के समय में शिक्षा सर्वाधिक बदलाव वाला क्षेत्र है:
मान, सम्मान, स्वाभिनाम पर जब भी चोट हुई है तब राजस्थान के युवा ने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया है. आज के समय में शिक्षा सर्वाधिक बदलाव वाला क्षेत्र है. विज्ञान ने कई नए अनुसंधान किए है. आज शिक्षा में किसी विषय को दूसरे विषय से अलग करके नहीं देखा जा सकता है. सभी एक दूसरे से जुड़ा हुआ और एक दूसरे निर्भर है.
पीएम मोदी ने शिक्षा क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किया:
बीते कुछ समय में शिक्षा में बड़ा बदलाव आया है. पहले कुछ ढूंढने के लिए किताबों का सहयोग लिया जाता था. आज इंटरनेट पर सभी जानकारी उपलब्ध है. पीएम मोदी ने शिक्षा क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किया है. इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.
भारत की ताकत और भारत का भविष्य है:
जब मैं यूपी का शिक्षा मंत्री था. तब मैंने नकल को रोकने के लिए कानून बनाया. लेकिन मैंने जब संसद का चुनाव लड़ा तो उन्होंने मुझे हरा दिया. जिसने इस कानून को खत्म करने का आश्वासन दिया वह बंपर वोट से जीत गया. तो क्या आज विद्या भारती जैसे संस्थान की जरूरत नहीं है? आज शिक्षा में जो बदलवा आया है यही भारत की ताकत और भारत का भविष्य है.
शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में मूंग उगाने का प्रयास किया:
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में थे जब उन्होंने वहां मूंग उगाने का प्रयास किया. यह हमारे कृषि के प्रति सोच को दर्शाता है. इस कैम्पस मेंएक ही छत के नीचे सभी सुविधा मिलेगी. यहां विद्यार्थी केवल पढ़ाई नहीं बल्कि चरित्र निर्माण करेंगे. यह पूरे देश के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा. शिक्षा,चरित्र और देश भक्ति मिलकर कैसे देश को मजबूत कर सकते हैं. इसका संगम देखने को मिलेगा,इस प्रोजेक्ट के निर्माण में भामाशाह सहयोग करेंगे. भामाशाह केवल अपने लिए नहीं बल्कि समाज,देश के निर्माण में सहयोग करते हैं.
राजस्थान के युवा देश की सीमाओं की सुरक्षा में तत्परता से लगे हैं:
जब तक राजस्थान में भामाशाह मौजूद हैं. यह राज्य उसी तरह प्रगति करता रहेगा. राजस्थान के युवा देश की सीमाओं की सुरक्षा में तत्परता से लगे हैं. लेकिन इतनी संख्य में अधिकारी नहीं बन पाते. राजस्थान जवान के साथ अधिकारी भी तैयार करे. यह संस्थान इस कमी को पूरा करेगा. रक्षा, खेल और शिक्षा का अनूठा संगम देखने को मिलेगा.