राजसमंद : राजसमंद पुलिस ने शेर सिंह हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. इस मामले में मृतक शेरसिंह की पत्नी प्रमोद कंवर को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पहले से ही मास्टरमाइंड राम सिंह और उसके दो सहयोगियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं.
हत्या का कारण प्रेम प्रसंग, अवैध संबंध और आपसी झगड़ा बताया गया है. राम सिंह और प्रमोद कंवर के बीच अवैध संबंध थे, और प्रमोद कंवर शेर सिंह से छुटकारा पाना चाहती थी. राम सिंह ने प्रमोद कंवर के उकसावे में आकर शेर सिंह की हत्या कर दी. आरोपियों ने शेर सिंह की हत्या की दो बार कोशिश की थी. पहली कोशिश 23 जून को हुई थी, जब वे शेर सिंह को बाड़मेर जाते समय देसूरी की नाल में एक्सीडेंट करवाना चाहते थे. लेकिन राम सिंह के घर से बाहर नहीं निकलने के कारण यह योजना धरी रह गई.
वहीं दूसरी कोशिश 24 जून को सफल रही, जब प्रमोद कंवर शेर सिंह को आमेट से राजसमंद के लिए रवाना होने से पहले गोमती चौराहा पर राम सिंह और अन्य आरोपियों को बुलाया. प्रतापपुरा ब्रिज पर आरोपियों ने शेर सिंह की बाइक को कार से टक्कर मारी और राम सिंह ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मातृकुंडिया और जोगणियामाता के दर्शन करने गए. बाद में राम सिंह उदयपुर से अहमदाबाद, फिर मुंबई और बारामती चला गया.
जहां उसने एक नई मोबाइल सिम ली. पुलिस ने राम सिंह की लोकेशन ट्रेस की और उसे माउंट आबू क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. राम सिंह से पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक शेर सिंह की पत्नी प्रमोद कंवर को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकी इस जघन्य अपराध की हर कड़ी को जोड़ा जा सके और न्याय सुनिश्चित किया जा सके.