नई दिल्ली: विनेश के मुद्दे पर आज राज्यसभा में हंगामा हुआ. राज्यसभा से विपक्ष ने वॉकआउट किया. इस मुद्दे पर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा था. राज्यसभा में आज विपक्ष के रवैये से राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ नाराज हुए. राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सदन में रोज-रोज मेरा अपमान किया जा रहा.
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ हुए नाराज
— First India News (@1stIndiaNews) August 8, 2024
आज विपक्ष के रवैये से नाराज हुए धनखड़, कहा- 'सदन में रोज-रोज मेरा अपमान किया जा रहा, सभापति के पद को चुनौती दी जा रही, पूरा देश विनेश...#FirstIndiaNews @rajyasabhatv @VPIndia pic.twitter.com/hU6PvkKq4d
सभापति के पद को चुनौती दी जा रही. पूरा देश विनेश के लिए दुखी है. हम उसे वह सब कुछ देंगे जो पदक विजेता को मिलना चाहिए. विनेश फोगाट मुद्दे को विपक्षी नेता उठाना चाह रहे थे. हालांकि इसकी अनुमति नहीं मिलने पर नारेबाजी करने लगे.
इस बीच नाराज होकर कार्यवाही छोड़कर धनखड़ चले गए. राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सभापति के पद को चुनौती दी जा रही है. मैं अपने आप को यहां सक्षम नहीं पा रहा. सदन में रोज रोज मेरा अपमान हो रहा है.