नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में 20 साल की रमिता जिंदल का सपना टूट गया है. 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में उनको 7वीं पोजिशन मिली हैं. रमिता ने शुरुआत काफी अच्छी की थी, लेकिन दूसरी सीरीज में वह पिछड़ गईं.
जिसके बाद वह वापसी नहीं कर पायीं रमिता जिंदल ने 10.2 शॉट के साथ शुरुआत की थी जिससे वह संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गई थीं और बाहर होने से 0.2 अंक आगे थीं.
इसके बाद उन्होंने फिर 10.2 का शॉट खेला जिससे रमिता संयुक्त रूप से छठे स्थान पर खिसक गईं. रमिता ने इसके बाद शूटऑफ में 10.5 का स्कोर किया, लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी ने 10.8 का स्कोर कर दिया. जिसके बाद रमिता सातवें स्थान पर चली गई, और उनका पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर समाप्त हुआ.
पेरिस ओलंपिक 2024, 20 साल की रमिता जिंदल का टूटा सपना, 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में मिली 7वीं पोजिशन#FirstIndiaNews #Paris2024 #ParisOlympics2024 #OlympicGames
— First India News (@1stIndiaNews) July 29, 2024