जयपुरः राजस्थान में भारी बारिश का दौर अब आफत में बदलता जा रहा है. नादी-नाले उफान पर है. वहीं सड़कों से लकर घरों तक पानी पानी हो गया है. ऐसे में भारी बारिश का प्रभाव फागी में भी देखने को मिला है. फागी चोरू का रामसागर बांध टूट गया है. पंचायतीराज संस्थान का बांध टूट गया है. बांध टूटने से जान-माल का खतरा हो गया है.
फागी से चोरू जाने वाले सभी मार्गों पर पानी भर गया है. कई किलोमीटर के दायरे में सड़कों पर पानी गया है. ऐसे में पंचायतीराज विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण मौके पर सुधार कार्य में लगे है. बता दें कि फागी के चारों बांध लबालब हो गए है.
पानी के बढ़ते स्तर के चलते बांध की पाल 10 फीट टूट गई है. राम सागर बांध का पानी पालड़ी लसाडिया के क्षेत्र में जाने से लबालब हो गया है. ऐसे में जान-माल का खतरा हो गया है. कई जगह पानी पानी हो गए है.