नई दिल्ली: राज्यसभा में राणा सांगा मसले पर हंगामा जारी है. सपा सांसद रामजीलाल के बयान को लेकर हंगामा हो रहा है. भाजपा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल द्वारा सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राजपूत राजा राणा सांगा पर दिए गए बयान का मुद्दा उठाने पर राज्यसभा में हंगामा हुआ.
डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि जब तक कांग्रेस और रामजी सुमन माफी नहीं मांग लेते, हम इस मुद्दे पर समझौता नहीं करेंगे. जिसको लेकर राज्यसभा में कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राणा सांगा देश के हीरो हैं. हम राणा सांगा का सम्मान करते है. राणा सांगा किसी भी जाति और धर्म के नहीं, देश के हीरों हैं. मैं राणा सांगा की वीरता को प्रणाम करता हूं. राणा सांगा इस देश के नैशनल हीरो थे.
वहीं राणा सांगा विवाद पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संविधान किसी के घर जलाने की इजाजत नहीं देता. गौरतलब है कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने अपने भाषण में राणा सांगा को "गद्दार" करार देते हुए दावा किया था कि उन्होंने मुगल बादशाह बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था. इस बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है.