जयपुर: रणथंभौर श्रीत्रिनेत्र गणेश मेले की आज से शुरुआत हो गई. 3 दिवसीय मेले के लिए रणथंभौर वन प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई. DCF मोहित गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे में यह अलर्ट जारी किया जाता है.
कोई भी यात्री वन क्षेत्र में किसी भी कुंड, तालाब आदि में स्नान नहीं करें. वहां पर जहरीले जानवर मगरमच्छ, सर्प आदि का विचारण रहता है. प्रशासन द्वारा बनाए गए रास्तों पर ही आवागमन करें व सभी नियमों का पालन करें.
#Jaipur: रणथंभौर श्रीत्रिनेत्र गणेश मेले की आज से शुरुआत
— First India News (@1stIndiaNews) September 18, 2023
3 दिवसीय मेले के लिए रणथंभौर वन प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी, DCF मोहित गुप्ता ने दी जानकारी, कहा-'ऐसे में यह अलर्ट जारी किया जाता है'...@ForestRajasthan @Shikhar_IAS @Hemaram_INC @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/rAooirzp6T
वन विभाग द्वारा यात्रियों के लिए वन क्षेत्र में जगह-जगह सुविधाएं स्थापित की गई है. किसी भी प्रकार की मदद के लिए फील्ड में उपस्थित टीम से संपर्क करें. साथी पूरे वन क्षेत्र को स्वच्छ रखने में सहयोग करें.