राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण मामला, ग्रामीणों ने की महापंचायत, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग... विधायक अभिमन्यु पूनिया हुए चोटिल

राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण मामला, ग्रामीणों ने की महापंचायत, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग... विधायक अभिमन्यु पूनिया हुए चोटिल

हनुमानगढ़ः टिब्बी के राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण मामले में ग्रामीणों ने टिब्बी में महापंचायत की. महापंचायत के बीच ग्रामीणों ने फैक्ट्री की ओर कूच किया था. पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ ग्रामीण फैक्ट्री में घुस गए. पुलिस ने ग्रामीणों पर हल्का बल प्रयोग किया. 

ग्रामीणों की ओर से कुछ गाड़ियों को आग लगाने की सूचना है. पुलिस के बल प्रयोग विधायक अभिमन्यु पूनिया चोटिल हुए है. कल रात से ही एहतियातन इंटरनेट सेवा भी बंद है. सुरक्षा के लिए मौके पर पुलिस जाब्ता मौजूद है.