नई दिल्लीः दिग्गज गेंदबाज और आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने IPL से ले संन्यास लिया है. अश्विन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी. इससे पहले अश्विन ने दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. और अब आईपीएल के फॉर्मेट को उन्होंने अलविदा कहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खलाड़ी ने लिखा कि हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक अन्वेषक के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है. इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा, और सबसे ज़रूरी आईपीएल और बीसीसीआई का जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है. आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूँ.
2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यासः
बता दें कि अश्विन ने 2009 में IPL में डेब्यू किया था. डेब्यू सीजन के बाद से 5 आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके है. 220 मैच में 833 रन बनाने के साथ 187 विकेट भी ले चुके है. IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके है. अश्विन ने दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था