जयपुर: राज्यसभा उप चुनाव में रवनीत सिंह बिट्टू का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है. बीजेपी के डमी उम्मीदवार सुनील कोठारी का नाम तय हो गया है. सुनील कोठारी ने आज रिटर्निंग अधिकारी और विधानसभा प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा के समक्ष राज्य सभा के उप निर्वाचन के लिए प्रस्तुत किया गया नामांकन वापिस लिया.
कोठारी के नाम वापसी के अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, योगेंद्र सिंह तंवर, बीजेपी लीगल सेल अध्यक्ष सौरभ सारस्वत, विष्णु जायसवाल साथ रहे. राज्य में एक सीट के लिए हो रहे राज्य सभा उप निर्वाचन के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये थे.
एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन पत्र गुरुवार को स्कूटिंग के दौरान रद्द हो गया था. अब राज्य सभा उप निर्वाचन के लिए राज्य की एक सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के रवनीत सिंह एक मात्र प्रत्याशी है.
सुनील कोठारी आज संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, योगेन्द्र सिंह तंवर और सौरभ सारस्वत के साथ आज विधानसभा पहुंचे थे. एहतियात के तौर पर बीजेपी ने कोठारी से नामांकन दाखिल कराया था.
#Jaipur: राज्यसभा उप चुनाव पॉलिटिक्स !
— First India News (@1stIndiaNews) August 23, 2024
रवनीत सिंह बिट्टू के नाम का एलान शेष, एकमात्र बीजेपी के डमी उम्मीदवार सुनील कोठारी ने नाम लिया वापस, 27 अगस्त थी नामांकन...#RajasthanWithFirstIndia @RavneetBittu @BJP4Rajasthan @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/L0dwKJPGdz