VIDEO: RCA एडहॉक कमेटी की बैठक में मचा घमासान, कमेटी में आंतरिक कलह फिर खुलकर आई सामने, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ की आंतरिक राजनीति व कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है.  जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में आज RCA की एड-हॉक कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की गई, लेकिन विवाद के कारण बैठक को स्थगित करना पड़ा. दरअसल कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने सदस्य धर्मवीर सिंह को बैठक में हिस्सा लेने से इसलिए मना कर दिया, क्योंकि आरसीए ने धर्मवीर के जिला संघ पाली की मान्यता खत्म कर दी. इसके बाद कमेटी सदस्यों में आपसी विवाद के चलते बैठक स्थगित करनी पड़ी.

राज्य सरकार ने प्रदेश में क्रिकेट संचालन के लिए एडहॉक कमेटी का गठन किया था लेकिन इस कमेटी में पिछले एक साल से विवाद चल रहा है. अब तो कमेटी दो फाड़ हो चुकी है और आपसी विवाद सड़कों पर आ गया है. आज खींचतान के बीच एडहॉक कमेटी की बैठक बुलाई गई थी. कन्वीनर जयदीप बिहाणी व शेष पांच सदस्य बैठक में आए, लेकिन तभी विवाद शुरू हो गया. विवाद पाली जिला संघ के धर्मवीर को लेकर था, कन्वीनर ने यह कहकर धर्मवीर को बैठक से बाहर जाने के लिए कहा कि उनके जिल संघ की मान्यता खत्म हो चुकी है. इसका धर्मवीर व तीन अन्य सदस्य धनंजय सिंह खींवसर,रतन सिंह और हरीश चंद्र सिंह ने विरोध किया. दोनों ही पक्षों ने मीडिया के सामने आकर एक दूसरे पर आरोप लगाए.

 

आज की मीटिंग को लेकर केएल सैनी स्टेडियम में प्रशासन भी सतर्क दिखा. स्टेडियम परिसर में पुलिस बल तैनात रहा, और दंगा नियंत्रण वाहन तक बुलाए गए. RCA मुख्यालय के बाहर सन्नाटा तो था, लेकिन भीतर का माहौल पूरी तरह गर्मा चुका था. बैठक में जयदीप बिहानी, धनंजय सिंह खींवसर, विमल शर्मा, रतन सिंह, हरीश चंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह और महिला खिलाड़ी प्रतिनिधि भारती वर्मा शामिल हुए. वहीं, राजस्थान के प्रधान महालेखाकार सतीश गर्ग की उपस्थिति ने बैठक को और अहम बना दिया. काफी देर तक चली बहस के बाद आखिरकार बैठक को स्थगित कर दिया गया. दोनों गुट एक-दूसरे पर RCA को राजनीतिक अखाड़ा बनाने के आरोप लगा रहे हैं. अब देखना होगा कि इस विवाद का समाधान क्या निकलता है. सरकार ने प्रदेश में क्रिकेट को पटरी पर लाने का दावा करके एडहॉक कमेटी बनाई थी, लेकिन अब यह कमेटी ही बेपटरी हो चुकी है.