आरसीए करेगा खिलाड़ियों का सम्मान, सर्वश्रेष्ठ खिलाडी अवार्ड "अभिमान" समारोह 25 मार्च को, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजस्थान क्रिकेट संघ ने प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों व खेल प्रशासकों को सम्मानित करने का फैसला किया है. अभिमान नाम से यह सम्मान समारोह 25 मार्च को जयपुर में आयोजित होगा. आरसीए की एडहॉक कमेटी ने पहली बार अपने स्तर पर कोई खेल पुरस्कार शुरु करने का निर्णय लिया है. सर्वश्रेष्ठ खिलाडी अवार्ड राजस्थान के पूर्व लीजेंड खिलाडियों के नाम से दिए जायेंगे.

आरसीए एडहॉक कमेटी ने बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला किया है. बीसीसीआई के घरेलू सत्र 2024 -25 से इसकी शुरुआत की जा रही है. यह अवार्ड समारोह राजधानी जयपुर में 25 मार्च को होगा. जयदीप बिहाणी की अध्यक्षता में हुई एडहॉक कमेटी की मीटिंग में अवार्ड समारोह से जुड़े फैसले लिए गए. इस बैठक में सदस्य धनञ्जय सिंह खींवसर, विमल शर्मा ,रतन सिंह, धर्मवीर सिंह व हरीश चंद्र सिंह भी मौजूद रहे और अवार्ड समारोह का पोस्टर भी जारी किया गया. एडहॉक कमेटी इस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आमंत्रित करेगी. कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ खिलाडी अवार्ड राजस्थान के पूर्व लीजेंड खिलाडियों के नाम से दिए जायेंगे

सीनियर पुरुष व महिला खिलाडी को मिलेगा हनुमंत सिंह अवार्ड
अंडर-23 में पुरुष व महिला खिलाड़ी को मिलेगा सलीम दुर्रानी अवार्ड
अंडर-19 में पुरुष व महिला खिलाडी को मिलेगा किशन रूंगटा अवार्ड
अंडर-16 में पुरुष व अंडर-15 में महिला खिलाडी को लक्ष्मण सिंह अवार्ड
सर्वश्रेष्ठ इमर्जिंग प्लेयर को पार्थसारथी शर्मा अवार्ड से नवाजा जाएगा 

आरसीए एडहॉक कमेटी सदस्य धनञ्जय सिंह खींवसर के अनुसार एडहॉक कमेटी द्वारा  आरसीए द्वारा राज्य के पूर्व प्रशासकों को उनके राज्य क्रिकेट में दिए गए अहम् योगदान को याद करते हुए उनको सम्मानित करते हुए उन्हें मरणोपरांत  लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देने की घोषणा की. इस वर्ष आरसीए द्वारा कमल मोरारका, अशोक ओहरी, राजेंद्र सिंह राठौड़ व राकेश अग्रवाल को मरणोपरांत  लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए जायेंगे. चारों ही राजस्थान क्रिकेट में बेहतर प्रशासक रहे हैं. आरसीए एडहॉक कमेटी सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत के अनुसार आरसीए सर्वश्रेष्ठ खिलाडी अवार्ड समारोह में खेल मंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़,  गौतम कुमार दक, व  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर मौजूद रहेंगे. अवार्ड समारोह हेतु गठित कमेटी ने अवार्ड समारोह को भव्य व यादगार बनाने हेतु सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली हैं जिसके लिए आरसीए से जुड़े सभी अनुभवी ऑफिशल्स व स्टाफ को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गयी है.