जयपुर: जयपुर में इस मानसून में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है. राजधानी जयपुर में 6 साल में पहली बार 700 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है. अभी 15 सितंबर तक मानसून का दौर चलेगा अनुमान है कि कुल बारिश का आंकड़ा 900 मिमी के पार जा सकता है. अब तक कलेक्ट्रेट पर पर 150 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई.
25 अगस्त से नया सिस्टम डवलप होगा. जिससे अगले 4-5 दिन जयपुर संभाग में सक्रिय मानसून रहेगा. नए सिस्टम से कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है.
जयपुर में मानसून में रिकॉर्डतोड़ बारिश
— First India News (@1stIndiaNews) August 24, 2024
राजधानी में 6 साल में पहली बार 700 मिमी से ज्यादा बारिश, अभी 15 सितंबर तक चलेगा मानसून का दौर...#Jaipur #RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate pic.twitter.com/AtC1OvvO0f