आसमान छूती सोने-चांदी की रिकॉर्डतोड़ कीमतें, पहली बार जेवराती सोना भी 96,000 रु. के भाव बिका

आसमान छूती सोने-चांदी की रिकॉर्डतोड़ कीमतें, पहली बार जेवराती सोना भी 96,000 रु. के भाव बिका

जयपुरः सोने-चांदी की रिकॉर्डतोड़ कीमतें अब आसमान छू रही है. पहली बार जेवराती सोना 96000/प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. जयपुर में भाव 1.03 लाख रु. प्रति 10 ग्राम पहुंच गए. पहली बार जेवराती सोना भी 96,000 रु. के भाव बिका है. 

इस साल 22 अप्रैल को पहली बार सोना 1 लाख पार गया था. इस साल 24 कैरेट जेवराती सोना 24,700 यानी 31.54 फीसदी, 22 कैरेट जेवराती सोना 22,900 रु. यानी 31.32 फीसदी महंगा हुआ. वहीं चांदी भी 1,18,500 रु. प्रति किग्रा के उच्चतम स्तर पर पहुंची.  

चांदी बना रही रिकॉर्डः
पिछले 1 सप्ताह से चांदी लगभग हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. इस साल निवेशकों को सोने से ज्यादा यानी 34.04% का रिटर्न मिला है. 31 दिसंबर को जयपुर में चांदी के दाम 88,400 रुपए प्रति किलो थे. तब से अब तक कीमत में 30,100 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है.