SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2000 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2000 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

नई दिल्लीः बैंक में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2000 हजार पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सिंतबर तक तय की गयी है. 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट इसमें आवेदन कर सकते हैं. वहीं बात करें आयु सीमा की तो 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए जनरल,ओबीसी और ईड्ब्ल्यूएस को 750 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है.

वहीं इसें सेलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो एसबीआई में पीओ के पद पर फाइनल सिलेक्शन फेज-2 यानी मेन्स एग्जाम और फेज-3 इंटरव्यू में मिले स्कोर के आधार पर होगा. जिसमें 43,000 हजार से लेकर 63,000 हजार तक का वेतन दिया जायेगा. 

ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाये. 
होम पेज पर क्लिक करें. 
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें. 
आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज सत्यापित करें.