नई दिल्लीः सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक ने 150 ग्रेड-ए के असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन मांगे है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2023 तय की गयी है.
राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से ग्रेजुएट होना चाहिए. वहीं आयु सीमा की बात करें तो 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 800 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर अप्लाई कर सकते है.
भर्ती प्रकिया में सेलेक्ट होने पर उम्मीदवार को 44 हजार से लेकर 89 रूपये तक का वेतन दिया जायेगा. जो कि पदानुसार तय किया जायेगाा. भर्ती के तहत वित्त सचिव, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सांख्यिकी, कंपनी सचिव और वानिकी समेत अन्य पद भरे जाने है.
ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जायें.
होम पेज पर क्लिक करें.
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज सत्यापित करें.