जयपुर: राजस्थान में चल रही सफाई कर्मियों की भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है. इसको लेकर स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.
स्वायत्त शासन विभाग ने भर्ती के लिए जारी विज्ञापन प्रत्याहारित करते हुए बताया कि 23,820 पदों पर 185 निकायों के लिए भर्ती की जानी थी. आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 27 नवंबर थी. इसको लेकर राज्य सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थी. विभिन्न निकायों में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने की शिकायतें थीं.
इन्हीं के चलते जयपुर ग्रेटर व जयपुर हेरिटेज निगम ने पिछले दिनों प्रक्रिया स्थगित की थी. जयपुर के अलावा अन्य निकायों से भी ऐसी शिकायतें मिल रही थी. इसी के चलते भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने का बड़ा फैसला किया गया है.
#Jaipur: सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) December 4, 2024
सरकार ने पूरे प्रदेश की भर्ती प्रक्रिया की निरस्त, स्वायत्त शासन विभाग ने भर्ती के लिए जारी विज्ञापन किया प्रत्याहारित.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @RajGovOfficial @shrivastavajai2 pic.twitter.com/uyk57QhGg0