मानसून की मेहर से बिजली कटौती में राहत ! जून के दूसरे पखवाड़े में बढ़ती बिजली की मांग पर लगा ब्रेक

मानसून की मेहर से बिजली कटौती में राहत ! जून के दूसरे पखवाड़े में बढ़ती बिजली की मांग पर लगा ब्रेक

जयपुर: मानसून की मेहर से बिजली कटौती में राहत मिली है. राजस्थान के कई जिलों में बरसात का पॉजिटिव इफेक्ट देखने को मिला है. जून के दूसरे पखवाड़े में बिजली की बढ़ती मांग पर ब्रेक लगा है.

15 जून को जहां कटौती के बावजूद 3600 लाख यूनिट की बिजली आपूर्ती हुई है. वहीं 26 जून को बगैर कटौती के 3245 लाख यूनिट की बिजली आपूर्ति हुई है. जयपुर डिस्कॉम ने बिजली की मांग में कमी को देखते हुए फैसला लिया है. डिस्कॉम ने पहले ही दिन उद्योगों में प्रस्तावित पावर कट नहीं लगाया गया. 

ऊर्जा विभाग के ACS आलोक लगातार पावर मैनेजमेंट पर नजर बनाए हुए हैं. जबकि जयपुर डिस्कॉम CMD भानुप्रकाश एटूरू ने फील्ड की मॉनिटरिंग संभाल रखी है. मौसम को देखते हुए उद्योगों में बिजली कटौती की राहत आगे भी रहने के संकेत हैं.