जयपुर: मोदी सरनेम से जुड़ा मानहानि मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई हैं. सजा पर रोक के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गहलोत ने ट्वीट किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सजा पर रोक का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है, यह सच्चाई एवं न्याय की जीत है. इससे पहले मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है.
मानहानि केस में राहुल गांधी को 'सुप्रीम' राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई. सुनवाई जारी रहने तक सजा पर रोक है. राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर भी SC ने रोक लगाई. राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी. सजा होने से राहुल की संसदीय सदस्यता चली गई थी. सजा पर रोक से अब राहुल की सदस्यता बहाल हो जाएगी.
इससे पहले मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस पूरी हुई. सुप्रीम कोर्ट में आदेश की कॉपी लिखी जा रही है. गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले दिलचस्प बताया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी का बयान अपमानजनक नहीं था. अधिकतम सजा से एक संसदीय क्षेत्र प्रभावित. अधिकतम सजा देने का क्या कारण था? कम सजा भी दी जा सकती थी ? सजा की अधिकतम अवधि की क्या जरूरत थी?