रेपो रेट 6.50% पर बरकरारः महंगे नहीं होंगे लोन, नहीं बढ़ेगी EMI

रेपो रेट 6.50% पर बरकरारः महंगे नहीं होंगे लोन, नहीं बढ़ेगी EMI

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को रेपो रेट को लगातार तीसरी बार बरकरार रखने का फैसला लिया है. इसके बाद अब ब्याज दर 6.50% बनी रहेगी. ये तीसरी बार हुआ है जब भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में स्थिरता बनायी रखी है. इसकी जानकारी RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में लिए फैसलों में दी. 

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के सभी सदस्य दर बरकरार रखने के पक्ष में थे. इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महंगाई को लेकर कहा कि सब्जियों की कीमतें बढ़ने के कारण जुलाई-अगस्त में महंगाई बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में आरबीआई ने फिलहाल रेपो रेट को बरकरार रखने का फैसला किया. 

वित्त वर्ष 2022-23 की पहली मीटिंग अप्रैल-2022 में हुई थीः
गौरतलब है कि मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग हर दो महीने में होती है. इसी के चलते पिछले वित्त वर्ष-2022-23 की पहली मीटिंग अप्रैल-2022 में हुई थी. तब रेपो रेट को 4% पर RBI ने स्थिर रखा था. इसके बाद 6 से 8 जून को हुई मीटिंग में रेपो रेट में 0.50% इजाफा किया. इससे रेपो रेट 4.40% से बढ़कर 4.90% हो गई. फिर अगस्त में इसे 0.50% बढ़ाया गया, जिससे ये 5.40% पर पहुंच गई.