सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की बामनवास तहसील क्षेत्र के रामनगर इलाके में बोरवेल में गिरी महिला को 112 घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन बाद भी अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है.
लास्ट स्टेज पर टनल में हो रहा पानी का रिसाव चुनौती बना हुआ है. बोरवेल के समीप के गड्ढे में बार-बार जल भराव हो रहा है. SDRF संभाग प्रभारी नरपत सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू किया जा रहा है.
टनल द्वारा महिला को बाहर निकालने में परेशानी आ रही है. सख्त मिट्टी, असहनीय दुर्गंध व बार-बार पानी भरने से दिक्कतें आ रही हैं. हालांकि विषम परिस्थितियों में भी SDRF की टीम डटी हुई है. रेस्क्यू में NDRF की टीम भी सहयोग कर रही है. DM गौरव सैनी लगातार रेस्क्यू की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
#SawaiMadhopur के #बामनवास के रामनगर में महिला का रेस्क्यू ऑपरेशन
— First India News (@1stIndiaNews) February 12, 2024
112 घंटे बाद भी महिला को नहीं निकाला जा सका बाहर, लास्ट स्टेज पर टनल में हो रहा पानी का रिसाव बना चुनौती, बोरवेल के समीप के गड्ढे...#RajasthanWithFirstIndia @NDRFHQ @SDRFRaj @dmsawaimadhopur @SPsawaimadhopur pic.twitter.com/Kke9estuRR