जयपुर: कांवटिया अस्पताल में खुले में महिला के प्रसव प्रकरण में रेजिडेंट का दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार किया. तीन रेजिडेंट डॉक्टरों के निलंबन के बाद जार्ड में जबरदस्त नाराजगी है.
जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर (जार्ड) ने निलंबन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. देर रात तक चली GBM में कार्य बहिष्कार को जारी रखने का फैसला लिया गया है.
जार्ड ने कहा कि जब तक रेजिडेंट का निलंबन खत्म नहीं किया जाएगा तब तक सभी रेजिडेंट डॉक्टर किसी भी अस्पताल में ड्यूटी पर नहीं जाएंगे. उधर रेजिडेंट्स के कार्य बहिष्कार से SMS समेत अन्य अस्पतालों में मरीज परेशान हैं.
OPD से लेकर IPD में कार्यबहिष्कार का व्यापक असर देखा गया है. IPD में भर्ती मरीजों की शेड्यूल सर्जरी आगे के लिए स्थगित कर दी गई है.
#Jaipur: रेजिडेंट का दूसरे दिन भी कार्यबहिष्कार
— First India News (@1stIndiaNews) April 9, 2024
कांवटिया अस्पताल में खुले में महिला के प्रसव का प्रकरण, तीन रेजिडेंट डॉक्टरों के निलंबन के...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/Jl6Yr1f5Aq