VIDEO: चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, 21 दिसंबर को 6 शहरों में आयोजित की गई थी परीक्षा

जयपुर: चिकित्सा विभाग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने परिणाम जारी किया.

1765 पदों के लिए परीक्षा में 7900 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 21 दिसंबर को 6 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि के पास परीक्षा की जिम्मेदारी थी. 

कुछ देर में विवि की वेवसाइट पर परीक्षा का परिणाम जारी होगा. 7645 अभ्यर्थियों के प्राप्तांक के साथ परिणाम  जारी किया गया है, जबकि नियमानुसार रजिस्ट्रेशन नहीं होने से 255 अभ्यर्थी अपात्र माने गए. दस्तावेज सत्यापन के बाद रोस्टरवार फाइनल परिणाम जारी होगा.