Rajasthan Bypoll Results 2024: 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव का नतीजे कल, सुबह 8 बजे होगी मतगणना शुरू

Rajasthan Bypoll Results 2024: 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव का नतीजे कल, सुबह 8 बजे होगी मतगणना शुरू

जयपुर: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव का रिजल्ट कल आएगा. कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी उसके बाद ईवीएम के वोटों की गणना होगी. ईवीएम से सुबह 8.30 बजे गिनती शुरू होगी. जिसमें त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की पालना होगी. 7 मतगणना केन्द्रों पर कुल 98 टेबल्स पर 141 राउंड में EVM के मतों की गणना होगी.

3,127 मतदाताओं ने की होम वोटिंग:
निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि कुल 3,127 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा के जरिए मताधिकार का उपयोग किया है. सभी 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 141 राउंड में EVM से मतों की मतगणना होगी. मतदाताओं की संख्या के आधार पर 18 से 22 राउंड में मतों की गिनती होगी. झुंझुनूं और सलूम्बर विधानसभा क्षेत्रों के EVM मतों की गिनती 22-22 राउंड में, रामगढ़ की 21 राउंड में, देवली-उनियारा और खींवसर विधानसभा क्षेत्रों की गिनती 20-20 राउंड में दौसा व चौरासी के EVM मतों की गिनती 18-18 राउंड में पूरी होगी.

मतगणना कक्षों में बिना अनुमति प्रवेश नहीं होगा:
महाजन ने आगे बताया कि मतगणना कक्षों में बिना अनुमति प्रवेश नहीं होगा. मतगणना स्थलों पर किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के कमरे में प्रवेश करने या छोड़ने की अनुमति नहीं है. सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए राज्य पुलिस की व्यवस्था केन्द्रीय पुलिस सुरक्षा बलों, आरएसी और पुलिस होमगार्ड कार्मिकों को भी तैनात किया गया है.

कल सूखा दिवस रहेगा घोषित:
निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि मतगणना के दिन संबंधित विधानसभा क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित किया गया है. मतगणना प्रक्रिया की 360 डिग्री वीडियोग्राफी होगी. मतगणना से पहले EVM के सीयू, वीवीपैट मशीनों और संबंधित दस्तावेजों को स्ट्रॉन्ग रूम से लेकर काउंटिंग हॉल तक लाने और मतगणना बाद वापस स्ट्रॉन्ग रूम तक ले जाने की कार्यवाही की CCTV कवरेज होगी. इस अवधि की CCTV कवरेज प्रत्याशी या उनके एजेंट मतगणना हॉल में टीवी/ मॉनिटर पर देख सकेंगे. 

मीडियाकर्मियों के लिए मतगणना केंद्र पर बनाया गया है मीडिया सेंटर:
काउंटिंग हॉल में संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की 360 डिग्री CCTV कैमरा या वीडियोग्राफी से कवरेज होगी. दिनांक और समय की मोहर के साथ कवरेज की जाएगी. मतगणना स्थल पर ट्रेंड-टीवी पर भी रुझान जारी होंगे. अधिकृत मीडियाकर्मियों के लिए मतगणना केंद्र पर एक पृथक कक्ष में मीडिया सेंटर बनाया गया है जहां पर कम्प्यूटर स्क्रीन और इंटरनेट आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी. मीडिया कर्मियों के लिए आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किए गए हैं.